7 Aug 2025
PHOTO: Instagram @Screengrab
एक समय पर मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हुआ करते थे. लेकिन 2017 में दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का फैसला किया.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
मलाइका और अरबाज भले ही ऑफिशियली साथ नहीं हैं, लेकिन दोनों सुख-दुख में हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े नजर आते हैं.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
हाल ही में मलाइका ने मुंबई में रेस्टोरेंट Scarlett House की नई ब्रांच शुरू की है, जिसकी गुड न्यूज उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
रेस्टोरेंट की खुशी में मलाइका ने अरबाज खान की फैमिली के साथ जश्न मनाया. उन्होंने नए रेस्टोरेंट में सभी के लिए पार्टी रखी थी.
PHOTO: Instagram @seemakiransajdeh
मलाइका की खुशियों में अर्पिता खान, सीमा सजदेह, अलवीरा अग्निहोत्री अलीजेह, अयान और अरहान खान शामिल हुए.
PHOTO: Instagram @Screengrab
अरबाज की बहनों और भांजे-भांजी संग मलाइका का खास बॉन्ड दिखा. खान परिवार से अलग होने के बाद भी मलाइका और सीमा के बीच अच्छी दोस्ती की झलक दिखी.
PHOTO: Instagram @seemakiransajdeh
मलाइका की खुशियों में जिस तरह पूरा परिवार खुश दिखा, उससे साफ जाहिर है कि इनका रिश्ता सिर्फ कागजों पर नहीं टिका था. सभी के बीच कल भी प्यार था और आज भी प्यार है.
PHOTO: Instagram @Screengrab