एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा लंबे समय से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. अक्सर ही उनसे शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने अपनी चुप्पी तोड़ी और दूसरी शादी के प्लान्स के बारे में बताया.
मलाइका ने कहा- मैं जरूर अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहूंगी. क्योंकि मुझे लगता है, हम दोनों इसके लिए तैयार है.
एक्ट्रेस ने कहा- अर्जुन अपनी उम्र के मुताबिक बहुत ही ज्यादा समझदार है, बहुत ख्याल रखता है, हमेशा आगे की सोच रखता है.
दोनों में उम्र का भी काफी फासला है. अर्जुन मलाइका से 12 साल छोटे हैं. इसे लेकर एक्ट्रेस कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं.
इस बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा- उम्र का फासला है हम दोनों में, लेकिन हमारे बीच ये कभी मुद्दा या, डिस्कशन का टॉपिक नहीं रहा.
'मेरी एक शादी टूटी इसका मतलब ये नहीं कि मुझे इस रिश्ते पर अब विश्वास ही नहीं रहा. मैं जरूर दूसरी शादी के बारे में सोचती हूं.'
एक्ट्रेस ने कहा- मैं प्लानिंग में ज्यादा विश्वास नहीं रखती हूं. तो मैं अभी नहीं बता सकती कि मैं कब शादी करूंगी. ये भी शायद एक सरप्राइज ही हो.
हालांकि मलाइका और अर्जुन के डेटिंग की खबरें काफी पहले से आ रही थीं, लेकिन उन्होंने 2019 में अपने रिश्ते को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ऑफिशियल किया था.