'बर्दाश्त नहीं करूंगी', मलाइका अरोड़ा को क्यों आया गुस्सा, ट्रोल्स को दे दी वॉर्निंग

31 May 2024

Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. पर अकसर उन्हें उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के लिये ट्रोल किया जाता है.

हेटर्स को मलाइका की वॉर्निंग! 

पर कभी भी मलाइका ने सामने आकर हेटर्स से कुछ नहीं कहा और ना ही किसी चीज के लिये कोई सफाई पेश की. 

हर किसी के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर क्या वजह है जो वो ट्रोर्ल्स को कुछ नहीं कहती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने ऐसा करने की वजह बताई है.

मलाइका ने कहा- हर कोई अपना ब्रांड बनाने के लिये काफी मेहनत करता है. शायद ही कोई शॉर्टकट के जरिये आगे बढ़ता होगा. पर अगर मेरा करियर देखेंगे, तो मुझे हर जगह ट्रोल किया गया. 

'मेरी हर चॉइस पर सवाल उठाया गया और मुझे ना जाने क्या-क्या कहा गया. जैसे मैं जो हूं, मैंने क्या पहना है, मैं किसके साथ हूं, हर एक चीज के लिये मुझे सुनाया गया है.' 

'ट्रोलिंग मेरी लाइफ का हिस्सा बन चुकी है. अब मैं इसकी आदी हो चुकी हूं. पर मैं किसी को जवाब नहीं देना चाहती हूं. ना मुझे इससे फर्क पड़ता है.'

'क्योंकि ये मेरी लाइफ है. मैं इसे अपने तरीके जीना चाहती हूं. मेरे पास लाइफ में और भी बहुत सारी चीजें हैं, जिन पर मुझे ध्यान देना है. मैं फालूत चीज पर फोकस नहीं करना हूं.'

'मैं सोशल मीडिया के निगेटिव कमेंट पर ध्यान नहीं देती हूं. पर हां जिस दिन मेरे किसी करीबी को कुछ कहा गया, उस दिन मैं बर्दाशत नहीं करूंगी. मैं उनके साथ खड़ी रहूंगी.'

'वरना तो मैं इन चीजों पर अपना वक्त जाया नहीं करूंगी. ना ही कोई इस काबिल है.'