इतने टाइट कपड़ों में दिखीं मलाइका
बॉलीवुड की सुपर ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा फैशन गेम हमेशा ऑनप्वॉइंट रखती हैं.
जहां भी जाती हैं, छा जाती हैं. जिम लुक भी इनका काफी अच्छा नजर आता है.
योग से खुद को फिट रखने वालीं मलाइका हाल ही में न्यूड आउटफिट में नजर आईं.
न्यूड जेगिंग्स और स्पोर्ट्स ब्रा के साथ मलाइका ने डेनिम जैकेट कैरी की.
व्हाइट बैग और ब्राउन शेड्स से लुक को कम्प्लीट किया.
48 साल की उम्र में फिटनेस और खूबसूरती से मलाइका यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.
मलाइका के चेहरे का नूर देखकर लगता है कि उम्र उनके लिए सिर्फ एक नंबर है.
जब भी मलाइका मुंबई में स्पॉट होती हैं, उनके फैशन की हर ओर चर्चा होती ही है.