ब्लू डीप नेक गाउन में मलाइका अरोड़ा का नो मेकअप लुक
मलाइका अरोड़ा जब भी पब्लिक में स्पॉट होती हैं, अपने नए लुक से फैन्स को इंप्रेस कर देती हैं.
इस बार एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लू गाउन में सभी को हैरान कर दिया है.
गौर करने वाला रहा, मलाइका का नो मेकअप लुक.
फ्रंट से इस ब्लू गाउन पर किनारे पर ब्लैक बॉर्डर लगा था.
सामने की ओर एक रिंग भी था. साइड कट आते हुए यह गाउन स्ट्रेट फिट में था.
अम्रब्रेला स्लीव्ज और सिल्वर मोजड़ी के साथ मलाइका ने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
एक हाथ में मलाइका ने मोबाइल और दूसरे में कॉफी जार पकड़ा था.
इस गाउन पर रेड और गोल्डन कलर के सेल्फ में बड़े से फूल बने थे.
हालांकि, मलाइका के गाउन का प्रिंट थोड़ा आउटडेटिड था, लेकिन एक्ट्रेस खूबसूरत लग रही थीं.