पेट केयर में कुत्ते को पीटा, देखकर भड़कीं मलाइका-जैकलीन, पूछा- ह‍िम्मत कैसे हुई

14 FEB 2024

Credit: Instagram

इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक जानवरों की देखभाल करने वाली कंपनी अपने क्लिनिक पर लाए गए पालतुओं की पिटाई करती दिख रही है. 

गुस्से में एक्ट्रेसेज

वीडियो में कंपनी स्टाफ बुरी तरह से पालतू कुत्तों की पिटाई करता दिखा. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसे देख सेलेब्स का भी गुस्सा भड़क उठा है. 

मलाइका ने स्टोरी पोस्ट कर कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड की है. एक्ट्रेस ने लिखा- अपने फरी बेबीज को वेटिक पेट केयर में ना भेजें. 

आपको हर किसी को जवाब देना होगा अपने इस घटिया बिहेवियर के लिए. हमें इस आदमी का नाम चाहिए. इनकी ऐसी हिम्मत कैसे हो गई. 

इसी के साथ मलाइका ने लिखा- मैं उम्मीद करती हूं कि वो बेचारा बेजुबान डॉगी ठीक हो. मैं इतनी गुस्से में हूं...उम्मीद करती हूं ऑथोरिटीज इनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी.

वहीं जैकलीन फर्नांडिस ने भी डॉगी के प्रताड़ित किए जाने पर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा- क्यों? 

नीतू कपूर ने लिखा- वेटिक पेट क्लिनिक के स्टाफ का एक बहुत परेशान कर देने वाला वीडियो, जहां वो डॉगी की बिना बात पिटाई कर रहा है. 

इस आदमी का काम था इसकी देखभाल करना, सजाना-संवारना. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. हर कोई मुंबई पुलिस से एक्शन लेने की डिमांड कर रहा है. 

और मैं आपको बता दूं- जानवरों को प्रताड़ित करने पर भारतीय कानून में सिर्फ 50-100 रुपये का जुर्माना लगाया जाता है.