28 Apr 2024
Credit: Yogen Shah
तलाक के बाद भी मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. अरबाज-मलाइका बेटे अरहान के लिये भी हमेशा साथ मौजूद रहते हैं.
वहीं शनिवार रात को मलाइका को एक्स हसबैंड अरबाज के घर के बाहर देखा गया. मलाइका के साथ उनके बेटे अरहान भी नजर आए.
मलाइका अपने बेटे के साथ व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करती दिखीं. उन्होंने व्हाइट कलर के शॉर्ट्स के साथ मैचिंग की ट्रांसपेरेंट शर्ट पहनी थी.
व्हाइट आउटफिट संग उन्होंने ग्रीन कलर की हील्स कैरी की थी. बालों को मेसी बन में बांध कर उन्होंने अपने लुक को बेहतर बनाया.
क्लासी हैंडबैग और चश्मे में उनका अलग टशन देखने को मिला. मलाइका को देखकर पैपराजी ने उनकी फोटो क्लिक करनी चाही.
पर इस दफा वो पैपराजी को इग्नोर करती दिखीं, जो मलाइका हमेशा पोज देने के लिये राजी रहती थीं. उन्होंने बीती रात पैपराजी के कैमरे पर पोज देने से मना कर दिया.
मलाइका का ये रिएक्शन उनके फैन्स को समझ नहीं आया. एक फैन ने लिखा- सब ठीक है ना? दूसरे ने लिखा- इतनी जल्दी किस बात की है.
वहीं कई लोगों ने मलाइका को एक अच्छी मां कहा, जो बेटे के लिये एक्स हसबैंड से अच्छा बॉन्ड बनाये हुए हैं.