मलाइका अरोड़ा की रैम्प पर एक बार फिर वापसी हो गई है. मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक 2023 में उन्हें जबरदस्त अंदाज में देखा गया.
इस बड़े फैशन शो में मलाइका अरोड़ा रेड और गोल्डन कलर का शरारा सेट पहने नजर आईं. उन्होंने अपने शरारे के साथ मैचिंग ब्रालेट और केप जैकेट पहनी थी.
डिजाइनर भूमिका शर्मा के लेटेस्ट कलेक्शन 'डहेलिया' से मलाइका का शरारा सेट आया था. इसे पहने जब वो रैम्प पर उतरीं तो आग ही लग गई.
अपने रेड हॉट लुक के साथ मलाइका अरोड़ा ने अपने मेकअप को न्यूट्रल रखा था. आंखों में उन्होंने विंग्ड आईलाइनर लगाया था.
मलाइका अरोड़ा के फैशन शो से आए फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इन्हें लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है.
मलाइका का लुक सोशल मीडिया पर वायरल है. फैंस उन्हें फैशन क्वीन, गॉर्जियस और फैबुल्स बता रहे हैं. कई का कहना है कि 40 की उम्र पार कर भी मलाइका का जलवा अलग है.
कई फैंस ने कहा कि मलाइका को देखकर यकीन ही नहीं होता कि वो 49 साल की हैं. तो कई उनकी टोंड बॉडी की तारीफ कर रहे हैं.
इससे पहले मलाइका अरोड़ा को ब्लैक कटआउट ड्रेस में देखा गया था. उन्होंने अपनी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
मलाइका अरोड़ा 49 साल की हैं और कोई भी उन्हें देखकर ये नहीं कह सकता है. मलाइका अक्सर ही अपने फैशन स्टेटमेंट्स के चलते सुर्खियां बटोरती हैं.