पिता की मौत से टूटीं मलाइका, साए की तरह साथ दिखे अर्जुन, करीना ने बांटा दुख 

12 Sept 2024

Credit: Yogen Shah

11 सितंबर मलाइका अरोड़ा की जिंदगी के सबसे मुश्किल दिनों में से एक बन गया है. उनके पिता अनिल मेहता ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.

पिता की मौत से टूटीं मलाइका 

पिता की मौत से मलाइका का परिवार सदमे में है. मलाइका के दर्द में सलमान खान की फैमिली और उनके करीबी दोस्त साथ दिखे.

अर्जुन कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान, टेरेंस लुईस और करिश्मा कपूर, मलाइका का दुख बांटने उनके घर पर पहुंचे.

मुश्किल समय में अर्जुन सुबह से लेकर देर रात तक मलाइका के साथ रहे. देर रात जब मलाइका अपने पिता के घर से बाहर निकलीं, तो अर्जुन उन्हें कार तक छोड़ने आए.

करीना, करिश्मा और टेरेंस भी मलाइका का गम बांटते दिखे. कठिन हालातों में मलाइका के दोस्त जिस तरह उनके साथ खड़े नजर आए, वो सच में काबिले-ए-तारीफ है.

मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान खान भी नाना की मौत से दर्द में दिखे, लेकिन उन्होंने फिर भी हिम्मत दिखाई और हर पल मां के साथ नजर आए.

मलाइका के पिता की बात करें, तो वो भारतीय मर्चेंट नेवी के रिटायर्ड अफसर थे. अनिल मेहता ने क्रिश्चियन परिवार से आने वाली जॉयस पोलीकार्प से शादी की थी.