रैम्प पर उतरीं मलाइका, देखने वालों की ठहरीं निगाहें
मुंबई में फैशन वीक चल रहा है. इसमें इंडस्ट्री के बड़े सेलेब्स, डिजाइनर्स द्वारा डिजाइन कपड़े पहनकर रैंप वॉक करते हैं.
मलाइका अरोड़ा एक बड़े ब्रैंड के लिए शोस्टॉपर बनीं.
सोर्स- इंस्टाग्रामएक्ट्रेस 48 साल की उम्र में खुद को काफी फिट रखती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राममलाइका का एटीट्यूड हर किसी को पसंद है.
सोर्स- इंस्टाग्रामफैशन वीक में मलाइका ने जिस डिजाइनर के कपड़े पहने, वह कमाल दिखीं.
ब्लू स्कर्ट, जिसपर विंटर प्रिंट बना था, इसके साथ एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर डीप कट ब्रा पहनी. ऊपर से फ्लोइंग श्रग कैरी किया था.
फैन्स मलाइका के इतने ग्लैमरस अंदाज पर मर मिट रहे हैं.
कानों में गोल्डन हूप्स, हाई हील्स और फेस पर ऐटीट्यूड के साथ मलाइका ने रैंप वॉक किया.
मलाइका अरोड़ा फिलहाल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों की जोड़ी फैन्स की चहेती है.