अर्जुन संग रोमांटिक हुईं मलाइका, पेड़ के नीचे किया Kiss, उड़ा मजाक
बॉलीवुड सेलेब्स अपने खास लोगों के साथ 2023 का वेलकम कर रहे हैं. ऐसे में भला मलाइका कैसे पीछे रह सकती हैं.
मलाइका अरोड़ ने भी अपने डार्लिंग अर्जुन कपूर संग धमाकेदार अंदाज में 2023 का वेलकम किया.
नए साल के मौके पर मलाइका अर्जुन संग रोमांटिक अंदाज में नजर आईं.
मलाइका ने अपने स्वीटहार्ट अर्जुन को Kiss करते हुए एक लविंग फोटो शेयर की है.
अर्जुन कैमरे में देखकर नीचे की ओर से फोटो क्लिक कर रहे हैं और मलाइका उन्हें Kiss कर रही हैं.
लव बर्ड्स मलाइका और अर्जुन के लिए नए साल की शुरुआत भला इससे बेहतर और क्या हो सकती है.
कपल के फैंस को तो उनका ये प्यार भरा अंदाज काफी अच्छा लग रहा है, लेकिन कई लोग मलाइका और अर्जुन को मां-बेटे का प्यार कहकर ट्रोल कर रहे हैं.
मलाइका और अर्जन की ये रोमांटिक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. आपको कैसा लगा कपल का अंदाज?
Pic Credit: urf7i/instagram