18 August,2022 (Photos:Yogen Shah)

मलाइका की पार्टी, गौरी खान ने लूटी लाइमलाइट

मलाइका ने बुधवार रात डिनर पार्टी होस्ट की. जिसमें जाने माने सेलेब्स ने शिरकत की.

अपने हुस्न का जलवा बिखेरने में मलाइका कभी कमी नहीं छोड़तीं. तो कैसे वे अपनी पार्टी में कम लग सकती थीं.

मलाइका ने डिनर के लिए ग्लैम लुक लिया. ऑरेंज मिनी ड्रेस में मलाइका ने कहर बरपाया.

मलाइका ने अपने लुक  को हाई हील्स और फ्लॉलेस मेकअप संग टीमअप किया. मलाइका को जिसने भी देखा वो देखते हर  गया.

मलाइका ने पैपराजी को फ्लाइंग किस देते हुए तस्वीरें क्लिक कराईं. स्टनिंग ड्रेस को फ्लॉन्ट करतीं मलाइका का टशन देखने लायक था.


मलाइका जैसे कि अपनी फैशन चॉइस से कभी निराश नहीं करती हैं. इस बार भी मलाइका ने फैशन बार हाई किया.

पार्टी में मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने ग्रैंड एंट्री मारी. मलाइका के बेटे अरहान भी यहां पहुंचे.


फराह खान, गौरी खान, संजय-महीप कपूर, सोफी चौधरी, अमृता अरोड़ा समेत बाकी सितारों ने पार्टी की शान बढ़ाई.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More