पिता से दूर गुजरा मलाइका का बचपन, पर दिल के थीं करीब, इमोशनल कर देंगी बाप-बेटी की ये तस्वीरें

12 Sept

Credit: Socisl Media

मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता ने छत से कूदकर जान दे दी है. 

पिता संग खास था मलाइका का रिश्ता

बताया जा रहा है कि जब अनिल ने खुदकुशी की तब मलाइका अरोड़ा घर पर नहीं थीं. वो पुणे में थीं. 

पिता की मौत की खबर से एक्ट्रेस को तगड़ा झटका लगा है. उनके पूरे परिवार का दिल टूट गया है.

बता दें कि मलाइका का बचपन अपने पिता से दूर रहकर ही गुजरा है. दरअसल, जब वो 11 साल की थीं, तभी उनके पेरेंट्स का तलाक हो गया था. 

तलाक के बाद उनकी मां जॉयस पोलीकार्प ने पति का घर छोड़ दिया था. वो अपनी दोनों बेटियों मलाइका और अमृता अरोड़ा संग अलग रहने लगी थीं. 

मलाइका की परवरिश उनकी मां ने अकेले ही की है. इसलिए उन्हें पिता संग रहने का ज्यादा मौका नहीं मिला. 

लेकिन फिर भी एक्ट्रेस के पिता उनके दिल के बेहद करीब थे. मलाइका अकसर अपने पिता संग टाइम स्पेंड करती नजर आती थीं.

पिता संग मलाइका का खूबसूरत बॉन्ड तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है. बाप-बेटी का रिश्ता अटूट था. लेकिन अब एक्ट्रेस के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए हट गया है.