उफ्फ...मलाइका अरोड़ा के स्टाइल और खूबसूरती को देखकर फैंस यही कह रहे हैं.
मलाइका के नए लुक ने फैंस को क्रेजी कर दिया है. ट्रांसपेरेंट ड्रेस में मलाइका डीवा लग रही हैं.
डीप नेक ड्रेस में मलाइका अपना बिकिनी बॉटम फ्लॉन्ट कर रही हैं. ओपन हेयर और ग्लोइअंग मेकअप में मलाइका का लुक किलर है.
इसके अलावा मलाइका ने ग्लैमरस लुक में अवॉर्ड इवेंट अटेंड किया. रेड ड्रेस में मलाइका का अंदाज देखने लायक है.
मलाइका ने क्लासिक ईयररिंग्स और मेसी हेयर बन के साथ अपना लुक कंप्लीट किया.
रेड थाई हाई गाउन में मलाइका ने इवेंट की पूरी लाइमलाइट लूट ली.
49 साल की उम्र में मलाइका की फिटनेस और इलेक्ट्रिफाइंग लुक देख फैंस भी हैरान रह गए.
मलाइका ने अपने अंदाज और अल्ट्रा ग्लैम अवतार से फैंस को एक बार फिर इंप्रेस कर दिया है.
योग स्टूडियो के बाहर से भी मलाइका की तस्वीरें सामने आई हैं. एक्ट्रेस की फिटनेस लाजवाब है.