31 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: योगेन शाह
ओवरसाइज ब्लेजर-शॉर्ट्स, नो मेकअप लुक में दिखीं मलाइका, फैंस बोले- हाय
मलाइका अरोड़ा अपने फैशनेबल अंदाज से फैंस को खुश करने में पीछे नहीं रहतीं. अब एक बार फिर ऐसा ही हुआ है.
मलाइका का नो मेकअप लुक हिट
मलाइका अरोड़ा को मुंबई में डिनर मीटिंग के लिए जाते देखा गया.
इस मौके पर मलाइका ग्रीन कलर का को-ऑर्ड सेट पहने नजर आईं.
व्हाइट क्रॉप टॉप, ग्रीन शॉर्ट्स के साथ उन्होंने मैचिंग ग्रीन ओवरसाइज ब्लेजर पहना था. ब्राउन बूट्स के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया.
मलाइका अरोड़ा का ये क्लासी लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
मलाइका अरोड़ा को कई बार अलग-अलग और बेहद स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट्स पहने देखा जा चुका है.
अपने हर नए लुक के साथ मलाइका अरोड़ा फैंस के लिए फैशन ट्रेंड सेट करती हैं.
वैसे मलाइका के आउट्फिट के साथ-साथ उनके नो मेकअप लुक के भी चर्चे हो रहे हैं.
आपको मलाइका अरोड़ा का ये लुक कैसे लगा?
ये भी देखें
दूसरी बीवी के प्यार में यूट्यूबर, पहली पत्नी को दिया दर्द, हुआ हंगामा!
Top News: उम्र में छोटी हीरोइनों संग कमल हासन का रोमांस, सारा-सिद्धांत का टूटा रिश्ता!
4 शादियां-कई गर्लफ्रेंड्स, प्यार में 'इमोशनल फूल' बना एक्टर, बोला- मानता हूं कि...
आलिया भट्ट का कान्स डेब्यू, गाउन के साथ कैरी किया No जूलरी लुक, जीता फैन्स का दिल