घर से निकलीं मलाइका, कुत्ते ने लगा दी छलांग

8 November, 2022

मलाइका अरोड़ा को एक बार फिर ग्लैमरस लुक में देखा गया. यकीन मानें उन्होंने निराश नहीं किया.

लूज जंपसूट में मलाइका अरोड़ा का टशन देखने लायक रहा. 

घर से निकलते ही मलाइका को पैपराजी ने घेर लिया. मलाइका ने भी हंसते हुए पोज दिए.

मगर इस दौरान एक डॉगी उनके पीछे पड़ गया. ये मोमेंट पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ. 

मलाइका अरोड़ा को देखते ही डॉगी उनसे चिपक गया और प्यार करने लगा.

पैट लवर मलाइका ने डॉगी को पैंपर किया. उनकी तस्वीरें वायरल हैं.

मलाइका का सुपर कूल लुक देखते ही बनता है. वे क्लासी लगीं.

गॉगल्स, बैग और लाइट मेकअप के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया.