डीप नेक गाउन में मलाइका का ग्लैमरस लुक, फैंस बोले- 49 की उम्र में इतनी फिट कैसे?
49 की मलाइका का जलवा
मलाइका अरोड़ा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना किसी के लिए भी मुश्किल है. अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस को एक बार फिर कहर ढाते देखा गया.
मलाइका अरोड़ा 24 फरवरी को एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं. यहां उनका लुक देखकर फैंस घायल हो गए हैं.
ब्लैक डीप नेक सेक्विन गाउन पहने मलाइका अरोड़ा का लुक अलग ही था.
इस गाउन के साथ मलाइका ने बड़े से एमराल्ड और डायमंड का बना नेकलेस पहना था.
स्मोकी आईज, बोल्ड ब्राउन लिप्स, खुले स्ट्रेट बालों के साथ मलाइका ने अपने इस कातिलाना लुक को पूरा किया.
मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
फैंस उनके लुक से बेहद इम्प्रेस हैं और पूछ रहे हैं कि क्या मलाइका की उम्र नहीं बढ़ती हैं? कुछ का कहना है कि 90s से लेकर आज 2023 तक मलाइका एक जैसी ही दिखती हैं.
एक यूजर ने लिखा- 49 की उम्र कोई इतना फिट कैसे हो सकता है? दूसरे ने लिखा- इनकी उम्र क्या है? इनकी उम्र कभी बढ़ती ही नहीं.
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत सेलिब्रिटीज में से एक हैं. उनके लुक्स फैंस को कभी निराश नहीं करते.