16 Aug 2025
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी करीब 18 साल तक चली. इसके बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. इस रिश्ते से उन्हें एक बेटा अरहान है.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
तलाक के बाद दोनों को मिलकर अरहान की परवरिश कर रहे हैं. हालांकि, कपल के लिए को-पैरेंट बनना आसान नहीं रहा. पिंकविला संग बाचतीत में मलाइका ने इस पर बात की है.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
को-पैरेंटिंग पर बात करते हुए मलाइका कहती हैं- शुरूआत में उन्हें कई दिक्कतें आईं, लेकिन वक्त के साथ दोनों ने बैलेंस बना लिया और अपनी-अपनी सीमाएं तय कर लीं.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
इसमें चुनौतियां हैं. बैलेंस बनाना बहुत जरूरी होता है. मैं ये नहीं कह सकती कि यह दुनिया की सबसे आसान चीज है. नहीं, ऐसा नहीं है. हर दिन इसे निभाने के लिए आपको कोशिश करनी पड़ती है.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
लेकिन इतने सालों के बाद अब हमने एक अच्छा बैलेंस बना लिया है. अरहान अब बड़ा हो चुका है. वो अब 22 साल का है, बच्चा नहीं है.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
उसे पता है कि कौन-सी बात मां से करनी है और कौन-सी पिता से. तो अब एक तरह से क्लियर हो गया है, हमारी सीमाएं तय हो चुकी हैं और यही तरीका चल रहा है.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
ये सब कठिन होता है. जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं होता. हर कोई आपको अपनी राय देता है कि कैसा जीना चाहिए. लेकिन रिश्ते बहुत नाज़ुक होते हैं.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial
हां मैं चाहती थी कि मेरी शादी हमेशा चले, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसका यह मतलब नहीं कि मैंने प्यार पर विश्वास खो दिया है या जो मैंने किया वो एक बड़ी गलती थी.
PHOTO: Instagram @malaikaaroraofficial