कई बार सेलेब्स को देखकर फैंस इतने एक्साइटेड हो जाते हैं कि उनके बेहद करीब पहुंच जाते हैं. मलाइका अरोड़ा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.
मलाइका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ब्लैक आउटफिट में एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस को देखते ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोग भागने लगे. मलाइका भी उन्हें आराम से सेल्फी दे रही थीं.
इस दौरान एक शख्स मलाइका का पीछा करते हुए आया और फोटो क्लिक कराने के चक्कर में उनके कुछ ज्यादा करीब जा पहुंचा.
मलाइका को शख्स की हरकत एकदम पसंद नहीं आई और उन्होंने उससे दूर रहने के लिए कहा.
एक्ट्रेस की बॉडी लेंग्वेज और एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि वो फैन के इस रवैये से असहज महूसस कर रही थीं.
हालांकि, उन्होंने इस घटना को इतना तूल नहीं दिया और फोटो क्लिक कराने के बाद वहां से निकल गईं.
ऐसा पहली बार नहीं है जब सेल्फी के लिए किसी एक्ट्रेस को फैंस ने इस तरह घेरा है.
इससे पहले शहनाज गिल, करीना कपूर और सारा अली खान समेत तमाम एक्ट्रेसेस भी लोगों की इस हरकत से परेशान हो चुकी हैं.