4 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
49 की उम्र में 30 की लगती हैं मलाइका, ब्लू जिम वियर में आईं नजर
मलाइका की फिटनेस ने किया इंप्रेस
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के सबसे फिट सेलेब्स में से एक हैं. एक बार फिर जिम के बाहर उनकी फिटनेस और लुक ने लोगों को इंप्रेस किया
मलाइका अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत करती हैं और अपने वर्कआउट वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती हैं.
जिम के बाहर से आई लेटेस्ट फोटोज में मलाइका ब्लू कलर के जिम-वियर में नजर आ रही हैं.
मलाइका ने जिम के लिए ब्लू क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग कलर की योगा पैंट्स पहनी थी. उनकी टोन्ड बॉडी को ये लुक बहुत सूट कर रहा था.
मलाइका की फिटनेस कमाल की है. वो 49 साल की उम्र में भी सिर्फ 30 की लगती हैं.
तस्वीरों में मलाइका की फिटनेस और उनके बेहतरीन जिम वियर के अलावा एक और चीज बहुत दिलचस्प थी.
जिम वियर के साथ मलाइका ने ब्राइट पिंक कलर की चप्पलें पहनी थीं.
मलाइका की तस्वीरों पर कमेन्ट करते हुए यूजर्स उनकी फिटनेस से बहुत इम्प्रेस नजर आए.
सुपरफिट मलाइका का नया जिम लुक आपको कैसा लगा?
ये भी देखें
शाहरुख के मेट गाला लुक को काजोल ने दी टक्कर, यूजर्स को याद आए राहुल-अंजलि
GF संग लिवइन में रहने के लिए एक्टर ने झेली मुसीबतें, घर मिलना हुआ मुश्किल, बोला- मैं उदास...
2 साल से पर्दे से दूर ऐश्वर्या, मिल रहे सिर्फ निगेटिव किरदार, बोली- टाइपकास्ट नहीं...
रियलिटी शो में छाई, फिर भी लगातार झेलती रही रिजेक्शन्स, एक्ट्रेस बोली- मौकों से ज्यादा...