11 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. उनके पिता अनिल अरोड़ा ने 11 सितंबर की सुबह आत्महत्या कर ली. इस बीच करीना कपूर दोस्त को संभाल रही हैं.
मलाइका के पिता की अचानक मौत से इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. हर कोई शॉक है. तो वहीं एक्ट्रेस का परिवार सदमे में है. इस बीच मलाइका को उनके करीबी और दोस्त संभाल रहे हैं.
अनिल अरोड़ा के बारे में खबर आने के बाद बॉलीवुड के सितारों ने उनके घर जाना शुरू किया था. ऐसे में करीना कपूर खान और उनके पति सैफ अली खान भी वहां पहुंचे.
अब खबर आई है कि करीना ने अपने एक इवेंट को पोस्टपोन कर दिया है. एक्ट्रेस को 12 सितंबर को मुंबई के एक इवेंट में शामिल होना था, लेकिन अब वो ऐसा नहीं करेंगी.
करीना कपूर मुश्किल वक्त में अपनी दोस्त मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा के साथ खड़ी रहना चाहती हैं. ऐसे में उन्होंने अपने काम को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया है.
मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा मुंबई के बांद्रा में आयेशा मैनर नाम की बिल्डिंग में रहते थे. जानकारी के मुताबिक, 11 सितंबर को तकरीबन सुबह 9 बजे उन्होंने टेरेस से कूदकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है. अनिल ने ऐसा क्यों किया ये अभी साफ नहीं हुआ है. मलाइका अरोड़ा और उनके परिवार के साथ अरबाज खान सहित अन्य सितारे मौजूद हैं.