पापा के अंतिम संस्कार के लिए मां संग निकलीं मलाइका, श्मशान घाट पहुंचे अरबाज

12 SEPT

Credit: Yogen Shah

मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का बुधवार 11 सितंबर को निधन हो गया. इस हादसे से परिवार अंदर तक टूट गया है. 

अंतिम संस्कार आज

मलाइका मां जॉयस पॉलीकार्प और बेटे अरहान के साथ दिखाई दीं. पूरा परिवार इस कदर गमगीन है कि उनके आंसू नहीं रुक रहे. 

आज अनिल मेहता का अंतिम संस्कार होना है, इसके लिए मलाइका सबको लेकर घर से निकलीं, जहां वो रोती बिलखती मां को संभालती दिखीं.

हालांकि मलाइका भी अपने बहते आंसू रोक नहीं पाईं. इसे छुपाने के लिए उन्होंने काला चश्मा भी पहना हुआ था. 

वहीं मलाइका का बेटा अरहान शॉक्ड दिखा. वो आज भी इस बात तो समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके नाना नहीं रहे. 

अरबाज खान भी पत्नी शुरा संग मलाइका को सपोर्ट करने श्मशान घाट पहुंचे. वो बुधवार को भी सबसे पहले मौके पर मौजूद थे. 

अर्जुन कपूर भी मलाइका और उनके परिवार का दुख बांटने पहुंचे. वो बीते दिन भी पूरा समय उनके साथ ही मौजूद थे.

मलाइका की बेस्ट फ्रेंड करिश्मा कपूर, सैफ अली खान भी श्मशान घाट पहुंचें. 

वहीं करीना कपूर भी अपनी खास दोस्त को हिम्मत देने सांता क्रूज क्रेमेटोरियम आईं. करीना ने अपने आज के सभी वर्क कमिटमेंट्स तक कैंसिल कर दिए थे.

कोरियोग्राफर गीता कपूर, टेरेंस लुइस, एक्ट्रेस गौहर खान भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

कोरियोग्राफर फराह खान और फिल्म मेकर साजिद खान भी इस दुख की घड़ीं में शामिल हुए.

इस मुश्किल वक्त में खान परिवार मजबूती से मलाइका के साथ खड़ा है. सोहेल खान भी बेटे निरवान के साथ पहुंचे.

पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट में सामने आया कि मलाइका के पिता के शरीर पर मल्टीपल चोटें आई हैं. बताया गया था कि उन्होंने अपने घर की छत के कूदकर आत्महत्या की थी.