बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा जहां भी जाती हैं छा जाती हैं.
मलाइका अब जॉर्जिया के बटूनी में एक कसीनो लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं.
कसीनो लॉन्च इवेंट में मलाइका ने अपने किलर अंदाज से रंग जमा दिया.
इवेंट में मलाइका ने अपने पॉपुलर सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर जमकर डांस किया.
इवेंट में मलाइका के डांस और ग्लैमरस लुक पर हर किसी की नजरें टिकी रह गईं.
मलाइका इवेंट में ब्लैक स्ट्रैप्लेस थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंचीं.
26 Sept 2022सिजलिंग ड्रेस संग मलाइका ने अपने लुक को ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया.
मलाइका ने अपने ग्लैमरस और किलर अंदाज से इवेंट की लाइमलाइट लूट ली.