कसीनो में मलाइका, किया 'मुन्नी बदनाम' गाने पर डांस

PC:Otium Casino Batumi/Malaika Instagram 26 Sept 2022 26 Sept 2022

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा जहां भी जाती हैं छा जाती हैं. 

मलाइका अब जॉर्जिया के बटूनी में एक कसीनो लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं. 

26 Sept 2022

कसीनो लॉन्च इवेंट में मलाइका ने अपने किलर अंदाज से रंग जमा दिया. 

इवेंट में मलाइका ने अपने पॉपुलर सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर जमकर डांस किया.

 इवेंट में मलाइका के डांस और ग्लैमरस लुक पर हर किसी की नजरें टिकी रह गईं. 

मलाइका इवेंट में ब्लैक स्ट्रैप्लेस थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. 

26 Sept 2022

सिजलिंग ड्रेस संग मलाइका ने अपने लुक को ओपन हेयर और स्मोकी आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया.

मलाइका ने अपने ग्लैमरस और किलर अंदाज से इवेंट की लाइमलाइट लूट ली.