मलाइका अरोड़ा अपने नए लुक के चलते चर्चे में हैं. उन्हें ब्लैक हाई स्लिट ड्रेस पहने देखा गया था. इस ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लगीं.
मलाइका ने पहनी ब्लैक ड्रेस
मुंबई के बांद्रा में मलाइका अरोड़ा को ये ड्रेस पहने देखा गया था. उन्होंने अपने बालों को बन में बांधा था और व्हाइट स्नीकर्स पहनी थीं.
मलाइका की फोटोज सामने आने के बाद से सभी का ध्यान करिश्मा कपूर की बेटी समायरा की तरफ चला गया है.
कुछ दिनों पहले करिश्मा कपूर अपने एक्स हसबैंड संजय कपूर संग नजर आई थीं. यहां उनके साथ बेटी समायरा को देखा गया था.
समायरा ने उस समय सेम टू सेम मलाइका जैसी ड्रेस पहनी थी. कहा जा सकता है कि करिश्मा की दोस्त मलाइका को उनकी बेटी से ही ड्रेस की प्रेरणा मिली हो.
मलाइका ने समायरा की ही तरह इस आउटफिट को स्टाइल भी किया था. समायरा ने भी ड्रेस को व्हाइट स्नीकर्स के साथ पहना था.
जो चीज अलग थी वो था मलाइका का महंगा हैंड बैग. वैसे समायरा और मलाइका दोनों पर ही ये ड्रेस काफी बढ़िया लग रही थी.
मलाइका के साथ उनके बेटे अरहान खान को भी देखा गया. अरहान अपनी मां के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
आपको मलाइका और समायरा में से कौन ज्यादा अच्छा लगा?