मलाइका ने खींची अर्जुन की तस्वीर, यूजर ने पूछा- घर में चूहे घुस गए क्या?
हाय...मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रोमांस और प्यार देखकर फैंस का दिल खिल उठता है.
मलाइका और अर्जुन बी टाउन के मोस्ट रोमांटिक और लविंग कपल हैं. दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते हैं.
अर्जुन ने अब अपनी एक एडोरेबल फोटो शेयर की है, जो उनकी लेडी लव मलाइका ने क्लिक की है.
फोटो में अर्जुन क्रिसमस हेयरबैंड लगाए पाउट बनाते दिख रहे हैं. वो फोन पर बात कर रहे हैं.
अर्जुन के इस क्यूट मोमेंट को मलाइका ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसे एक्टर ने शेयर किया है.
अर्जुन के स्वेटर पर छेद वाला डिजाइन है, जिसे देखकर एक यूजर ने पूछा- घर में चूहे घुस गए क्या?
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- पहले देखा तो लगा गुड़िया रानी है, लेकिन भाई तो अपना गुड्डा राजा बन गया है.
अर्जुन और मलाइका के रोमांस और प्यार पर फैंस भी अपना दिल हार रहे हैं और अपने खास रिएक्शन दे रहे हैं.