25 FEB 2025
Credit: Instagram
अब फैंस को लग तो ऐसा ही रहा है. मलाइका अरोड़ा से सभी बेहद गुस्सा हैं, वो हर दिन झलक दिखला जा के सेट पर मांसाहार जो खाती दिख रही हैं.
फैंस को दिक्कत इस बात से नहीं है कि वो नॉन-वेज खा रही हैं, दरअसल उन्हें तकलीफ इसलिए हुई क्योंकि मलाइका खुद को वेजिटेरियन बताती हैं. वो PETA की मेंबर बताई जाती है.
हाल ही में मलाइका ने अनाउंस किया था कि वो वीगन बन गई हैं. फैंस के मुताबिक मलाइका ने उनसे झूठ बोला है और धोखा दिया है. इस बात से सोशल मीडिया पर नई डिबेट छिड़ गई है.
मलाइका इन दिनों डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा को जज कर रही हैं. सेट का BTS वीडियो फराह अक्सर ही पोस्ट करती रहती हैं.
जहां अरशद वारसी, फराह और मलाइका सभी सेलेब्स के साथ लंच करते दिखते हैं. इसमें अक्सर ही मटन और चिकन डिश शामिल होता है.
कई फैंस को जहां ये वीडियोज खूब पसंद आते हैं, वहीं कुछ चाहने वालों को मलाइका मटन-चिकन खाना रास नहीं आता. एक्ट्रेस खूब ट्रोल हो रही हैं.
यूजर्स ने वो वीडियो भी ढूंढ निकाला है, जहां वो खुद को शाकाहारी बता रही हैं और बोल रही हैं कि वो ज्यादातर रोटी सब्जी दाल ही खाती हैं.
मलाइका 50 साल की हैं, लेकिन उनके फिटनेस से हर कोई इम्प्रेस रहता है. उनका डाइट जानने के लिए बेकरार रहता है.
ऐसे में मलाइका का खुद को वेजिटेरियन बताते हुए नॉन वेज डिश को खाते दिखना अलग ही कहानी कह रहा है. यूजर्स इसे धोखेबाजी कह रहे हैं.