कई दिनों से मलाइका अरोड़ा को अकेले घूमते-फिरते देखा जा रहा है. उन्होंने क्रिसमस भी बेटे अरहान के साथ सेलिब्रेट किया था.
मलाइका की पार्टी से अर्जुन कपूर का गायब रहना इनके फैंस को खटक रहा है. इसलिए एक बार फिर इनके ब्रेकअप की चर्चा जोरों पर हैं.
खैर, ब्रेकअप का तो पता नहीं, लेकिन हां मलाइका ने अपने खास दोस्तों के साथ मिलकर न्यू ईयर का जश्न जरूर शुरू कर दिया है.
असल में फराह खान ने झलक दिखला जा 11 के सेट से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी संग नये साल का जश्न मनाती दिख रही हैं.
तस्वीर में झलक के तीनों ही जज काफी कूल लुक में नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए फराह लिखती हैं कि झलक फैम की तरफ से हैप्पी न्यू ईयर.
न्यू ईयर पोस्ट के बाद मलाइका ने एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि खूबसूरत चीजें तभी सामने आएंगी, जब आप निगेटिव लोगों से दूर रहेंगे.
मलाइका की पोस्ट देखने के बाद उनके फैंस थोड़ी टेंशन में आ गए हैं. उम्मीद है कि नया साल मलाइका के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा.