फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मलाइका ने पहना सिर्फ ब्लेजर, दिखाई कातिल अदाएं
2 नवंबर 2022
मलाइका की शॉर्ट ड्रेस में किलर पोज को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं.
मलाइका के स्टाइल और किलर पोज की वजह से ये नया अवतार लोगों का पूरा ध्यान खींच रहा है.
मलाइका ने डिजाइनर ब्लेजर पहना है, जिसे उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग स्कार्फ बेल्ट से मैच किया है.
इस क्लासी लुक को कम्प्लीट करने के लिए मलाइका ने स्मोकी आई और न्यूड लिप मेकअप किया है.
मलाइका ने इस आउटफिट में कई फोटो पोस्ट की और कैप्शन दिया- निडर और बेमिसाल.
वाकई में मलाइका इस लुक में बेहद गॉर्जियस और बेमिसाल लग रही हैं.
फैंस उनके लुक के दीवाने हो रहे हैं. कमेंट कर उन्हें फैशन क्वीन तक बता रहे हैं.
वहीं गले में पहनी बड़े से चोकर नेकलेस की ओर फीमेल फैंस की नजर ज्यादा पड़ी.
फैंस पूछ रहे हैं, कि मलाइका हर ड्रेस में इतनी ग्रेसफुल और अमेजिंग कैसे लग सकती हैं.
ये भी देखें
BB 19 में दुल्हनिया ढूंढने आया यूट्यूबर, क्या इस मिशन में हो पाएगा सफल? बोला- गेम के साथ...
'कपिल शर्मा से काम मांगा था भीख नहीं, बोलीं बॉबी', कॉमेडियन पर लगाए आरोप
नए घर में गृह प्रवेश करेंगे आलिया-रणबीर, 6 फ्लोर की है बिल्डिंग, 250 करोड़ कीमत
8 महीने के बेटे को कहा 'काला', नस्लवादी कमेंट देख ट्रोल्स पर भड़की एक्ट्रेस- कोई भी धार्मिक...