फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मलाइका ने पहना सिर्फ ब्लेजर, दिखाई कातिल अदाएं
2 नवंबर 2022
मलाइका की शॉर्ट ड्रेस में किलर पोज को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं.
मलाइका के स्टाइल और किलर पोज की वजह से ये नया अवतार लोगों का पूरा ध्यान खींच रहा है.
मलाइका ने डिजाइनर ब्लेजर पहना है, जिसे उन्होंने ब्लैक स्टॉकिंग स्कार्फ बेल्ट से मैच किया है.
इस क्लासी लुक को कम्प्लीट करने के लिए मलाइका ने स्मोकी आई और न्यूड लिप मेकअप किया है.
मलाइका ने इस आउटफिट में कई फोटो पोस्ट की और कैप्शन दिया- निडर और बेमिसाल.
वाकई में मलाइका इस लुक में बेहद गॉर्जियस और बेमिसाल लग रही हैं.
फैंस उनके लुक के दीवाने हो रहे हैं. कमेंट कर उन्हें फैशन क्वीन तक बता रहे हैं.
वहीं गले में पहनी बड़े से चोकर नेकलेस की ओर फीमेल फैंस की नजर ज्यादा पड़ी.
फैंस पूछ रहे हैं, कि मलाइका हर ड्रेस में इतनी ग्रेसफुल और अमेजिंग कैसे लग सकती हैं.
ये भी देखें
प्यार में एक्टर, घर वालों ने बनाया शादी का प्रेशर, बोला- घर खरीद लिया है, अब बस...
रियलिटी शो में छाई, फिर भी लगातार झेलती रही रिजेक्शन्स, एक्ट्रेस बोली- मौकों से ज्यादा...
चर्चा में फराह खान का कुक दिलीप, छोड़ सकता है नौकरी, इस शेफ से मिला नई जॉब का ऑफर?
Met Gala से पहले दिलजीत ने ChatGPT से सीखी इंग्लिश, हंस पड़ीं शकीरा, Video