14th August 2021 Pic Credit: malaikaaroraofficial By: Ayushi Tyagi

फिट रहने के लिए 'ब्लैक वॉटर' पीती हैं मलाइका




बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.




मलाइका के हाथ में अब ब्लैक कलर का पानी देखा गया है जिसकी वजह से वह सुर्खियों में हैं





बता दें कि यह ब्लैक एल्कलाइन वॉटर है जिसे आजकल मलाइका ले रही हैं. 




इससे शरीर का मेटाबोलिज्म, ऑक्सीजन लेने की क्षमता, डी-टॉक्सीफिकेशन और पाचन क्रिया अच्छी होती है.





इसे पीने से एस‍ड‍िटी, डी-हाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है और इम्युनिटी भी मजबूत होती है. 





ब्लैक एल्कलाइन वॉटर की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर है.





ये ब्लैक वॉटर Evocus Black Alkaline Water है. इस पानी में 70 से ज्यादा मिनरल्स होते हैं.




ब्लैक वॉटर के अलावा मलाइका की सेहत का राज उनकी डायट, वर्कआउट और योग भी है. 

कुछ वक्त पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह प्लेन में स्ट्रेच करती नजर आती हैं.




बता दें कि मलाइका का अपना योग स्टूडियो है. साथ ही उन्होंने फूड वेंचर भी शुरू किया है. 

मलाइका ने एक वीडियो शेयर करके बताया था कि फ्लेक्सिबल रहने के लिए आप ये तीन आसन कर सकते हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...