बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने 23 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. सोशल मीडिया पर फैंस और फ्रेंड्स ने जन्मदिन की बधाई दी.
मलाइका को उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने रोमांटिक फोटो पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी. तस्वीर में दोनों साथ नजर आए.
शेयर की गई तस्वीर में मलाइका अरोड़ा उन्हें माथे पर किस कर रही हैं. अर्जुन कपूर बैठे हैं और कैमरा को देखकर स्माइल कर रहे हैं.
अर्जुन ने लिखा- आज के दिन या किसी और दूसरे दिन मैं बस तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता हूं. दुआ करता हूं कि इस साल तुम सबसे ज्यादा मुस्कुराओ.
अर्जुन कपूर के पोस्ट पर मलाइका अरोड़ा ने भी कमेंट किया है. मलाइका ने लिखा- साफ दिख रहा है कि इस तस्वीर में मैं तुम्हें स्माइल करवा रही हूं.
अर्जुन कपूर की इस पोस्ट पर रिया कपूर, दिया मिर्जा, ताहिरा कश्यप, मनीष मल्होत्रा, अमृता अरोड़ा, करीना कपूर, बिपाशा बसु आदि ने कमेंट किया है.
इस पोस्ट पर करीना का रिएक्शन चर्चा में है. करीना ने लिखा- मैं फोटो क्रेडिट चाहती हूं अर्जुन कपूर जी. कमेंट से पता चला है कि ये फोटो उन्होंने खींची है.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के ट्रेंडिंग कपल हैं. दोनों साथ में हैंगआउट, वैकेशन और पार्टी करते हुए कई बार नजर आए हैं.
मलाइका अर्जुन से उम्र में बड़ी हैं. मलाइका और अर्जुन के शादी करने की भी खबरें आती रहती हैं. हालांकि कपल शादी की खबरों को गलत बता चुका है.
बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा फैन्स को अपने स्टनिंग फोटोशूट्स से इंप्रेस करती नजर आती हैं.
मलाइका बखूबी जानती हैं कि उन्हें हर आउटफिट को पूरे आत्मविश्वास के साथ कैसे कैरी करना है.
हाल ही में मलाइका ने 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2' के लिए शूट कराया. वह लेदर ड्रेस में नजर आईं.
मलाइका की ये फोटोज वायरल हो रही हैं. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट मनिका हरीसिंघानिया ने ये तस्वीरें शेयर की हैं.
ड्रेस के सामने की ओर थाई हाई स्लिट है. स्टाइलिस्ट चिंतन और मनिका ने मलाइका के इस लुक को तैयार किया है.
मलाइका ने लुक को गोल्डन हील्स और बालों को बांधकर कम्प्लीट किया है. मलाइका ने गोल्डन जूलरी कैरी की है.
'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' के दूसरे सीजन को मलाइका अरोड़ा, मिलिंद सोमन और अनुषा दांडेकर जज कर रहे हैं.
मलाइका लुक को लेकर काफी एक्सपेरिमेंटल हैं. उनका बोल्ड अंदाज उन्हें फैशन आइकन की कैटिगरी में लाता है.
साड़ी हो, गाउन हो, एथनिक हो या वेस्टर्न लुक, मलाइका अरोड़ा हर आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं.
मलाइका जल्द ही पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के दूसरे सीजन को जज करती नजर आने वाली हैं.
इससे पहले, लैक्मे फैशन वीक 2021 में मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर पूरी तरह से अपना जलवा बिखेरा.
मलाइका डिजाइनर अन्नू के लिए शोस्टॉपर बनीं, जो अन्नू क्रिएशन ब्रांड नाम से जानी जाती हैं.
मलाइका ने भारी कढ़ाई वाला एक शानदार लाल और सुनहरे रंग का लहंगा पहना था.
लहंगे के स्कर्ट को मोतियों और सेक्विन से डिजाइन किया गया है और बॉर्डर पर बहुत ही भारी कलाकारी है.
लहंगे के साथ ही डीप नेक चोली पर भी काफी कलाकारी की गई है.
मलाइका ने अपने सिर पर दुपट्टा लिया है. उन्होंने गोल्ड ज्वैलरी चोकर, माथापट्टी और चूड़ियों के साथ इसे एक्सेसराइज किया है.
मेकअप में शिमरी गोल्ड आईशैडो, रेड लिपस्टिक और मस्कारा यूज किया गया है.
मलाइका ने इस ब्यूटीफुल लहंगे में एक वीडियो भी शेयर किया है.