बहुत कम ऐसा देखा गया है, जब अर्जुन अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हों.
इस बार क्योंकि अर्जुन की फोटोग्राफर मलाइका बनी हैं तो जाहिर सी बात थी कि उनका फोटोज शेयर करना बनता था.
कर्ली बाल, ब्लैक शेड्स, ब्राउन राउंड नेक टी- शर्ट में अर्जुन हैडसम दिखे.
लेडी लव मलाइका अरोड़ा के साथ अर्जुन ब्रंच पर गए थे.
हालांकि, फोटोज में अर्जुन की तबीयत चेहरे से कुछ ठीक नहीं लग रही.
पर फैन्स का कहना है कि एक्टर 'हैंडसम मुंडा' लग रहे हैं. इनके डैशिंग लुक्स हर किसी को घायल कर रहे हैं.
अर्जुन और मलाइका को अक्सर ही लंच या डिनर पार्टीज में एक साथ स्पॉट किया जाता है.
दोनों खुलकर अपने रिश्ते को कबूल भी कर चुके हैं. फैन्स बस अब यह चाहते हैं कि ये शादी कर लें.
देखना दिलचस्प होगा कि आखिर दोनों शादी के बंधन में कब बंधते हैं.