रोते हुए पिता के घर पहुंचीं मलाइका, अर्जुन कपूर पहुंचे संभालने, खान परिवार भी साथ

11 Sept 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 11 सितंबर सुबह 9 बजे एक्ट्रेस के पिता अनिल अरोड़ा ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.

 पिता के घर पहुंचीं मलाइका 

जिस वक्त अनिल अरोड़ा ने जिंदगी को लेकर इतना बड़ा कदम उठाया, उस वक्त मलाइका शहर में नहीं थीं.

पिता के निधन की खबर मिलते ही मलाइका रोते हुए उनके घर पहुंचीं.

पिता के निधन से मलाइका की छोटी बहन अमृता बेहाल दिखीं. 

मुश्किल घड़ी में अर्जुन कपूर, मलाइका का साथ देने के लिए उनके घर पहुंचे.

अरजाब के बाद सलीम खान, सलमा और बेटे सोहेल के साथ मलाइका का दुख बांटने उनके घर पहुंचे. 

मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान भी नाना अनिल को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे. अरहान की चेहरे की उदासी उनका दर्द बयां कर रही है. 

मलाइका के लिए आज का दिन जिंदगी के भारी दिनों में से एक रहा. कठिन वक्त में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेह, मलाइका को हिम्मत देने पहुंचीं. 

अरबाज, सोहेल और सलमान की बहन अलवीरा को भी मलाइका के साथ खड़े देखा गया.