बॉलीवुड का रोमांटिक कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के बीच अनबन होने के चलते इनके अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं.
अर्जुन-मलाइका का नहीं हुआ ब्रेकअप
पर दोनों ने ही रोमांटिक लंच डेट साथ में एन्जॉय करके साफ बता दिया है कि ये सभी अफवाहें हैं. दोनों साथ हैं.
दरअसल, कुछ दिनों पहले कुशा कपिला (एक्ट्रेस-कॉन्टेन्ट क्रिएटर) का नाम अर्जुन कपूर से जुड़ रहा था. कुशा ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि झूठी खबरें हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं.
इसके बाद से मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरें आग की तरह फैल रही थीं. पर दोनों साथ हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज-वीडियोज से पता लग रहा है.
इसी के साथ इंडिया टुडे को सूत्र ने स्टेटमेंट दिया है कि मलाइका और अर्जुन साथ हैं. दोनों ही काफी नाराज भी हैं, क्योंकि अर्जुन का नाम कुशा से जुड़ रहा था.
"रविवार को दोनों रोमांटिक लंच डेट पर गए और ब्रेकअप पर आ रहीं, सभी खबरों पर विराम लगा दिया."
फैन्स भी कपल को साथ देख काफी खुश हैं. एक फैन ने लिखा- चलो अच्छा है, वरना हम तो घबरा ही गए थे.
एक और फैन ने लिखा- दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. इनकी जोड़ी को किसी की नजर न लगे.
बता दें कि अर्जुन, मलाइका को काफी सपोर्ट करते हैं. जब भी एक्ट्रेस परेशानी में होती हैं, सबसे पहले अर्जुन ही साथ देने के लिए खड़े होते हैं.