मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक हैं. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. अब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
मुंबई एयरपोर्ट पर मलाइका को ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में देखा गया. वो नो मेकअप लुक में काफी ग्लो कर रही थीं.
मलाइका का सिंपल लुक फैंस को काफी पसंद आया. ऐसे में उनकी जमकर तारीफ हो रही है. यूजर्स का कहना है कि वो नेचुरल ब्यूटी हैं.
हालांकि इस बीच मलाइका के पीछे ट्रोल्स भी पड़ गए हैं. ट्रोल्स ने सवाल उठाया है कि एक्ट्रेस आखिर करती क्या हैं.
दूसरी मलाइका के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. अर्जुन को डेनिम जैकेट पहने देखा गया. यही उनके ट्रोल होने का कारण बनी.
यूजर्स अर्जुन की फैशन चॉइस पर सवाल उठा रहे हैं. यूजर्स पूछ रहे हैं कि इतनी गर्मी में एक्टर ने जैकेट क्यों पहनी है.
एक यूजर ने अर्जुन की गाड़ी को ही ट्रोल कर दिया. यूजर ने कमेंट लिखा, 'अर्जुन भाई कार का ये मॉडल ही बंद हो गया, जिसे आप लेकर घूम रहे.'
कुछ यूजर्स कपल की शादी को लेकर बात कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि मलाइका-अर्जुन को अब शादी कर लेनी चाहिए.