19 अक्टूबर 2022 फोटो सोर्स: मलाइका अरोड़ा इंस्टाग्राम

जिम के बाद पार्लर पहुंचीं मलाइका, ऐसे बदला लुक

मलाइका अरोड़ा कितनी फिटनेस फ्रीक हैं, ये किसी से छुपा नहीं है. एक्ट्रेस अक्सर ही जिम, योग सेंटर के बाहर दिखाई देती हैं.

मलाइका हाल ही में बांद्रा के दिवा योग सेंटर के बाहर स्पॉट हुईं. उनका जिम वियर देख के फैंस के पसीने छूट गए. 

इस दौरान मलाइका ऑरेंज कलर के स्पोर्ट्स टॉप और ग्रे फिटेड लोअर में काफी चिक अंदाज में नजर आईं. 

मलाइका ने ब्लैक कलर की कैप भी टीमअप की हुई थी. फोन पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने पैपराजी को देख कई पोज भी दिए. 

योग सेंटर से निकल कर मलाइका खार के सैलून में गईं. जहां उनका पूरा हुलिया ही बदल गया. 

मलाइका व्हाइट शॉर्ट्स के साथ लेस वाली टॉप में नजर आईं. मलाइका को जिसने भी देखा देखता ही रह गया. 

मलाइका ने इस ड्रेस के साथ ब्लैक शेड्स, हाई हील्स, स्लिंग बैग कैरी किया हुआ था, वहीं लाइट मेकअप के साथ बाल खुले रखे थे. 

मलाइका के स्पोर्टी से स्टाइलिश लुक के चेंज को देख पैपराजी और फैंस दीवाने हो गए. 

मलाइका अरोड़ा 48 साल की हैं, लेकिन उनकी फिटनेस किसी भी नेक्स्ट जेनरेशन की एक्ट्रेस को मात दे सकती है.