30 अप्रैल 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर मकरंद देशपांडे इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' में नजर आ रहे हैं. विदेशों में ये फिल्म छाई हुई है, लेकिन भारत में इसे रिलीज का मौका नहीं मिला है.
इस बीच अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मकरंद देशपांडे ने शाहरुख खान को लेकर बात की है. दोनों ने टीवी शो 'सर्कस' और फिल्म 'स्वदेस' में काम किया था.
इसके बाद एक्टर ने 'शाहरुख बोला तू खूबसूरत है' के नाम से एक फिल्म बनाई थी. इसको लेकर उन्होंने किंग खान से बातचीत की थी. इस बारे में एक्टर ने बड़ी बात कही.
लल्लनटॉप सिनेमा के साथ बातचीत में मकरंद ने कहा, 'मैं फिल्म बना रहा था और कोई मुझे पैसे देने में दिलचस्पी रखता था. उसने कहा था- क्या तुम शाहरुख का क्लोजअप ला सकते हो?'
'अगर तुम ऐसा कर लेते हो तो मैं तुम्हें 1 करोड़ रुपये दूंगा. सोशल मीडिया आज स्टार्स को पास ले आया है. लेकिन उन दिनों हमारे और उनके बीच बहुत बड़ा गैप था.'
'मैंने किसी तरह उनका नंबर निकाला और उन्हें मैसेज किया कि मैं मकरंद हूं और मुझे आपका क्लोज अप चाहिए. मुझे नहीं पता कि उनका फोन उस वक्त उनके हाथ में था या नहीं, लेकिन उन्होंने तुरंत हां में जवाब दिया था.'
'मकरंद ने आगे कहा, 'शाहरुख ने खुद मुझसे प्रोजेक्ट और शूटिंग के बारे में पूछा. उन्होंने पूछा कि मैं किससे पैसे ले रहा हूं. उन्होंने कहा- तुम कैमरा मत लाना, मैं लाऊंगा, तुम बस कैमरामैन ले आना और हम शूट करेंगे.'
'और शाहरुख ऐसे हैं. मैंने उनके क्लोज अप के लिए उनकी कार और उनके कैमरा का इस्तेमाल किया था.' उन्होंने इस बात का भी खेद जताया कि करियर की शुरुआत साथ करने के बावजूद वो सालों शाहरुख खान के कॉन्टैक्ट में नहीं रहे.
मकरंद देशपांडे ने बताया कि 'सर्कस' के दिनों में वो और शाहरुख संग एन्जॉय करते थे. लेकिन उसके बाद दोनों का कॉन्टैक्ट टूट गया था. 13 साल बाद उन्होंने स्वदेस में काम किया. तब चीजें बदल गई थीं, लेकिन शाहरुख को मकरंद के बारे में सबकुछ पता था.