साल 2015 में जायद खान को आखिरी बार फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' में देखा गया था.
आठ साल हो गए हैं, जायद फिल्मी पर्दे से कोसो दूर नजर आ रहे हैं. पर अब एक्टर कमबैक के लिए तैयार हैं.
42 साल के एक्टर हाल ही में पत्नी मलाइका पारेख संग एक इवेंट में रोमांटिक होते दिखे.
जायद ने इवेंट में पत्नी का हाथ थामकर एंट्री ली. ब्लू शर्ट, ब्लैक सूट में जायद काफी हैंडसम नजर आए.
वहीं, पत्नी मलाइका ने ब्लैक ड्रेस पहनी थी. मैचिंग हील्स और क्लच कैरी कर लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
सोशल मीडिया पर जायद और उनकी पत्नी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
फैन्स इन्हें देखकर पहचान नहीं पा रहे हैं. ज्यादातर का कहना है कि जायद, हॉलीवुड स्टार मिकैले मोरोने लग रहे हैं.
हां, वही जो फिल्म '365 डेज' में नजर आए थे. इसके अलावा कुछ लोगों का कहना रहा कि जायद को माफिया रोल में देखने के लिए हम काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि जायद खान अपने किरदार 'लक्ष्मण' से काफी हिट हुए थे जो एक्टर ने फिल्म 'मैं हूं न' में निभाया था.
जायद, इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. इनके 3 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.