21 APR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस माहिरा शर्मा शादी करना चाहती हैं, और शहर के शोर-शराबे से दूर पहाड़ों में अपनी नई दुनिया बसाना चाहती हैं.
माहिरा ने अपने फ्यूचर प्लान्स को लेकर भारती सिंह- हर्ष लिंबाचिया से बात की और बताया कि वो सिंपल जिंदगी जीना पसंद करती हैं. वो किसी रेस का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं.
माहिरा ने कहा कि मैंने ये बातें कभी किसी से कही नहीं है, लेकिन मैं ना अपनी ही दुनिया में खुश हूं. नहीं करना किसी से कॉम्पीटिशन, नहीं जानना कौन क्या कर रहा है.
मुझे लगता है- ये मेरा ड्रीम है, मैं काम कर रही हूं, जो लोग मुझे जानते हैं, पसंद करते हैं काफी हैं. मेरा विजन बहुत क्लियर है.
मुझे काम करके बाद में शादी करनी है. मुझे पहाड़ों में फार्महाउस, घर बनाना है. मुझे गाय चाहिए, मुझे खेती करनी है. ये मेरा ड्रीम है. बच्चे भी मुझे तीन चाहिए.
ये मेरा सपना है, मैं तो अपनी फैमिली को भी बोल चुकी हूं. हम अपना फार्महाउस बनाएंगे, आप लोगों को मेरे साथ पहाड़ों में रहने जाना पड़ेगा.
माहिरा ने आगे कहा कि सच कह रही हूं नहीं जानना मुझे कौन क्या कर रहा है, किधर है, नहीं है. मुझे दुख नहीं लेना किसी का, मदद चाहिए तो कर देंगे, पर तुम खुश रहो अपनी दुनिया में.
आप अभी घर जाकर फोन देखने लग जाओगे, रील्स देखोगे, लेकिन उससे खुशी मिलेगी क्या आपको? नहीं मिलेगी, बस टाइम पास होगा, तो वो क्यों करना.
बता दें, माहिरा टीवी शोज और बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं, वो कई पंजाबी गाने और फिल्में कर चुकी हैं. वो एक्टर पारस छाबड़ा संग रिलेशन में भी रह चुकी हैं.