500 रुपये की कुर्ती को 10 हजार का बेच रहीं माहिरा, फैन्स बोले- इतना महंगा क्यों?
महंगा है माहिरा का M ब्रांड
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपना क्लोदिंग ब्रांड M लॉन्च कर दिया है, जिसके दाम को लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होने लगी हैं.
क्लोदिंग ब्रांड M की लॉन्चिंग माहिरा खान के लिए किसी बड़े सपने के पूरे होने जैसा है. माहिरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस के साथ M ब्रांड का कलेक्शन शेयर किया है.
वीडियो में एक्ट्रेस ने फर्स्ट कलेक्शन से तीन व्हाइट ट्यूनिक्स, स्कैलप्ड पैंट और दुपट्टे की झलक शेयर की, जिसके दाम जानकर आम लोगों के होश उड़ गए हैं.
अगर कोई माहिरा के M ब्रांड का एंब्रॉयडरी कुर्ता सेट खरीदना चाहता है, तो उसे 12,800 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं स्लिक ट्यूनिक सेट चाहिए, तो उसकी कीमत 24,950 रुपये है. इसके बाद आयरिश लिनन मर्दाना स्टाइल कुर्ता 13 हजार 600 रुपये का है.
कुर्ता लेने के बाद अगर आपको स्कैलप्ड पैंट भी लेनी होगी, जिसके लिए आपके पास 6 हजार 200 रुपये होने चाहिए. स्कैलप्ड पैंट ऑफ व्हाइट और एंब्रॉयडरी दोनों स्टाइल में मौजूद है. इसके बाद टैसल दुपट्टा लेने के लिए आपके पास 3500 रुपये होने चाहिए.
यानि अगर आपका बजट 20 हजार से ऊपर का है, तभी M को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स को साधारण से कपड़ों के इतने हाई रेट समझ नहीं आए और एक्ट्रेस को एक्सपेंसिव ब्रांड के लिए ट्रोल कर दिया.
एक यूजर्स ने कहा कि अम्मी कह रही हैं कि वो इस तरह का सलवार कमीज 500 रुपये में बनवा सकती हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि माहिरा मैं आपसे प्यार करती हूं, लेकिन प्लीज प्लेन कुर्ता सेट को 12 और 24 हजार में मत बेचें.
माहिरा खान का क्लोदिंग ब्रांड कलेक्शन अच्छा है, लेकिन आम लोगों के हिसाब से बहुत ज्यादा महंगा है. अब देखते हैं कि महंगा होने के बावजूद लोग माहिरा खान के ब्रांड से जुड़ पाते हैं या नहीं.