11 March 2024
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान आपके बीच पहचान छिपाकर घूम रही हों, यकीनन इस बात का पता चलने पर आपको बेहद अफसोस होगा.
उनके पाकिस्तानी फैंस इस वक्त यही मलाल कर रहे हैं. एक्ट्रेस के कुछ वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें वो बुर्का पहनकर रमजान की शॉपिंग करते दिखीं.
माहिरा लोकल मार्केट में अपनी गैंग संग घूम रही हैं. वो हाल ही में बहावलपुर काम से गई थीं. यहां आकर उन्होंने रमजान की चांद रात के लिए शॉपिंग की.
उन्होंने मार्केट तक के लिए ऑटो रिक्शा की सवारी की. बुर्का पहनकर अपनी पहचान को छुपाया. ताकि मार्केट में आसानी से शॉपिंग कर सकें.
मेकअप आर्टिस्ट बाबर जहीर ने माहिरा के ये वीडियो शेयर किए हैं. उनके साथ इस मजेदार ट्रिप पर बाकी क्रू मेंबर्स भी शामिल थे.
माहिरा अपनी गैंग संग ऑटो रिक्शा में गाने गाती हैं, डांस करती हैं. वो मार्केट में अलग-अलग स्टॉल पर घूमती हैं.
माहिरा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पैसों की माला का हार गले में डालकर पोज दे रही हैं.
एक्ट्रेस ने रमजान की चांद रात के लिए चूड़ियां खरीदी. ये वीडियो देखने के बाद माहिरा के फैंस का कहना है- काश वो उस वक्त वहां मार्केट में होते.
किसी ने माहिरा की आंखों की तारीफ की है. तो कोई उनकी सादगी का दीवाना हो गया है.