पहले पति से तलाक के बाद दर्द में थीं माहिरा खान, बेटे को अकेले पाला, 38 में रचाई दूसरी शादी

2 OCT 2023

Credit: Mahira Khan Fan Club

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग शादी रचा ली है.

क्यों टूटी थी माहिरा की पहली शादी?

एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये माहिरा की पहली नहीं, बल्कि दूसरी शादी है. 

श्वेता तिवारी 

माहिरा ने पहली शादी अपने बचपन के प्यार अली असकरी से साल 2007 में की थी. कपल का एक बेटा भी है, जिसका नाम अजलान है. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन शादी के 8 साल बाद माहिरा और अली के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग कर लिए. 

श्वेता तिवारी 

माहिरा ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ और तलाक पर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि 17 साल की उम्र में वो एक्स हसबैंड अली से मिलने के लिए LA चली गई थीं, क्योंकि अली वहीं रहते थे. 

श्वेता तिवारी 

LA में माहिरा ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन फिर साल 2007 अली से शादी रचाने के लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में छोड़ दी थी. 

श्वेता तिवारी 

शादी के बाद वो पति संग पाकिस्तान लौट आई थीं. साल 2009 में कपल के घर बेटे का जन्म हुआ. लेकिन फिर 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया. 

श्वेता तिवारी 

एक्ट्रेस ने कहा था कि अजलान के जन्म के बाद उनकी शादी में दरार आने लगी थी. माहिरा ने कई चीजों को इग्नोर भी किया, लेकिन रिश्ता नहीं चला. 

श्वेता तिवारी 

माहिरा ने बताया था कि वो उनके लिए काफी मुश्किल और दर्दभरा टाइम था. वो उस समय काफी डर गई थीं.

श्वेता तिवारी 

माहिरा ने अपनी तलाक पर ये भी कहा था- शुरुआत के साल काफी दर्द में गुजरे थे. हमारा रिश्ता अब्यूसिव नहीं था, लेकिन वो रिश्ता ऐसा था, जैसे दो बच्चों ने शादी रचा ली हो. 

श्वेता तिवारी 

पहले पति संग तलाक के बाद माहिरा को पाकिस्तानी बिजनेसमैन सलीम करीम से प्यार हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों की लव स्टोरी एक इवेंट से शुरू हुई थी. 

श्वेता तिवारी 

दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया. फिर साल 2020 में माहिरा ने सलीम संग अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. 

श्वेता तिवारी 

माहिरा और सलीम ने अब शादी रचाकर हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया है. कपल को शादी की ढेरों बधाई. 

श्वेता तिवारी