shah rukh khan mahira khan 1

पब्लिसिटी के लिए शाहरुख का नाम लेती हैं माहिरा खान? हेटर्स से बोलीं- सवाल मत पूछो फिर

AT SVG latest 1

11 DEC

Credit: Instagram

MAHIRA 5

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने फिल्म रईस के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली हिंदी मूवी में उन्हें शाहरुख खान की हीरोइन बनने का मौका मिला.

माहिरा का दो टूक जवाब

shah rukh khan mahira khan 2

जबसे किंग खान संग काम किया है माहिरा अक्सर उनकी तारीफों के पुल बांधती नजर आई हैं. कई इंटरव्यू में शाहरुख का जिक्र कर चुकी हैं.

MAHIRA 7

बार-बार शाहरुख का नाम लेने पर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जाता है. यूजर्स का मानना है एक्ट्रेस किंग खान का नाम लेकर अटेंशन पाना चाहती हैं.

shah rukh khan mahira khan 3

इन्हीं आरोपों पर माहिरा ने कराची में हुए एक हालिया इवेंट में रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस ने हेटर्स को अपने क्लासी अंदाज में जवाब दिया.

MAHIRA 3

माहिरा से किंग खान संग काम करने का एक्सपीरियंस पूछा गया. तब एक्ट्रेस ने बताया कि उनसे हर इंटरव्यू में यही सवाल किया जाता है.

MAHIRA 2

माहिरा बोलीं- मुझसे कोई पूछता है तो मैं उसका जवाब दे देती हूं. फिर लोगों को लगता है उनके बारे में बात कर रही हूं. मैं खुद से कभी उनके बारे में नहीं बोलती.

MAHIRA 8

किंग खान के नाम पर पब्लिसिटी लेने के आरोप पर माहिरा बोलीं- मुझे ये होता है कि आप मुझसे पूछिए ही नहीं उनके बारे (शाहरुख खान) में फिर.

MAHIRA 1

किंग खान और माहिरा की फिल्म रईस में जोड़ी पसंद की गई. एक्ट्रेस ने शाहरुख की लव इंटरेस्ट का रोल प्ले किया. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया गया.