पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की दूसरी शादी हो चुकी है. एक्ट्रेस इंस्टा पर अपनी ग्रैंड वेडिंग की अनसीन फोटोज लगातार शेयर कर रही हैं.
Credit: Instagram
एक्ट्रेस ने मेहंदी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. फोटोज में माहिरा स्टनिंग ब्राइड लगीं. जिसने भी उन्हें देखा बस देखता ही रह गया.
माहिरा ने मेहंदी में ब्लू ट्रैडिशनल आउटफिट कैरी किया. ओरेंज नेट दुपट्टे ने एक्ट्रेस की ब्यूटी को और निखारा. ग्लोइंग मेकअप के साथ माहिरा ने चोकर नेकपीस और झुमके पहने.
तस्वीरों में माहिरा शरमाते हुए मेहंदी फंक्शन में एंट्री ले रही हैं. एक्ट्रेस के साथ उनके खास दोस्त आसिम भी हैं.
आसिम रजा पाकिस्तानी फिल्म-टेलीविजन कमर्शियल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. आसिम और माहिरा अच्छे दोस्त हैं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया कि उनके मेहंदी आउटफिट की बाजू पर आसिम ने मोतियों की स्ट्रिंग लगाई थी.
एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे नीचे जाने से पहले आसिम ने मेरे बाजू पर मोतियों की पूरी लड़ी लगाई. क्योंकि वो आसिम है और मैं उसकी माहिरु. हमेशा के लिए.
माहिरा ने बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग शादी रचाई है. एक्ट्रेस का पहली शादी से 14 साल का एक बेटा है. पूरी शादी में उनका बेटा उनके साथ साए की तरह रहा.
माहिरा की शादी के वक्त उनका बेटा इमोशनल हो गया था. सोशल मीडिया पर फैंस माहिरा और उनके बेटे की अच्छी तरबियत की तारीफ करते नहीं थक रहे.