माहिरा खान के लिए आसान नहीं था दूसरी शादी करना, एक्ट्रेस बोलीं- दुआ करना...

23 May 2023

Credit: माहिरा खान इंस्टाग्राम

पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान के लिए साल 2023 बेहद लकी रहा. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग दूसरी शादी कर ली है.

माहिरा खान ने कहा शुक्रिया 

वेडिंग डे पर एक्ट्रेस ने अपने 14 साल के बेटे अजलान संग एंट्री ली थी. मां और बेटे दोनों के लिए ये बेहद इमोशनल मोमेंट था. 

शादी के बाद माहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की, जिसे देखकर उनके फैंस का मन खुश हो गया.

अब उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सभी की दुआओं और प्यार के लिए शुक्रिया किया है. 

उन्होंने लिखा- मैं मोहब्बत और दुआ के लिए शुक्रगुजार हूं. ये मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल और आसान फैसला था.

मैं चाहूंगी कि आप सभी अज्जू और सलीम के लिए भी दुआ करें. जल्द ही खास मोमेंट की और तस्वीरें शेयर करूंगी. 

 बता दें कि 2007 में एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी एक्टर और डायरेक्टर अली अस्करी से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा हुआ.

पर 2014 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद माहिरा, सलीम को डेट करनी लगीं और इस साल दोनों ऑफिशियली एक हो गए.