माहिरा को देखकर बोले पाकिस्तानी- ये हैं नई नोरा
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान आजकल फिल्म 'मौला जट्ट' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं.
इसके साथ ही अपनी स्टाइलिंग के लिए भी ट्रोल हो रही हैं.
माहिरा खान को पाकिस्तान की नोरा फतेही कहा जा रहा है.
इनकी ग्लैमरस फोटोज इस बात का सबूत हैं.
फैन्स इनके लेटेस्ट फोटोशूट को देखकर चौंक रहे हैं. हैरान भी हैं.
माहिरा खान ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें आउटफिट की डिटेलिंग की बात करें तो वह गजब का नजर आ रहा है.
डीप नेक ब्लाउज और बॉडी फिटेड स्कर्ट के साथ माहिरा ने जालीदार जैकेट कैरी की है.
हैवी मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक और कानों में गोल्डन हूप्स पहनकर लुक को कम्प्लीट किया है.
यह आउटफिट माहिरा खान ने 'मौला जट्ट' की स्क्रीनिंग के दौरान पहना था.
पाकिस्तानी सिनेमा की यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है.