mahira khan on pahalgam attack 5ITG 1745546369436

माह‍िरा खान का दोगलापन! देर रात महसूस हुआ पहलगाम का दर्द, सुबह उठते ही भूलीं

AT SVG latest 1

25 April 2025

Credit: Instagram

Army in action Pahalgam Attack

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में एक बार फिर तनाव पैदा हो गए हैं जिसका असर बॉलीवुड में भी देखने मिला है.

आतंकी हमले पर बोली थीं माहिरा

fawad vaani on terror attack 10ITG 1745459536162

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' पर बैन लग गया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस आतंकी हमले की निंदा भी की थी. लेकिन पाकिस्तान की आवाम ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था.

hania mawra

फवाद ही नहीं, बल्कि हानिया आमिर और मावरा होकेन को भी उन्हीं की आवाम ने खूब खरी-खोटी सुनाई थी और भारत की तरफ से अटेंशन पाने का इलजाम भी उनपर लगाया था. लेकिन इस मामले पर माहिरा खान चुप थीं.

mahira khan on pahalgam attack 6ITG 1745546371428

कुछ वक्त से यूजर्स माहिरा की आतंकी हमले पर चुप्पी को लेकर सवाल उठा रहे थे जिसका जवाब एक्ट्रेस ने 24 अप्रैल की रात दिया था. उन्होंने भी पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रिएक्ट करते हुए एक स्टोरी पोस्ट की थी.

mahira khan on pahalgam attack 1ITG 1745546359488

माहिरा ने हमले के दो दिन बाद इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'हिंसा जहां भी हो, किसी भी शेप में हो, ये कायरता भरा काम है. पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

mahira khan on pahalgam attack 1ITG 1745546361991

लेकिन कुछ ही घंटों के बाद एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी अचानकर डिलीट कर दी. माहिरा ने 25 अप्रैल की सुबह अपनी लिखी हुई स्टोरी हटाई जिससे कई यूजर्स उनके इस फैसले के कारण सोच में पड़ गए हैं.

mahira khan on pahalgam attack 7ITG 1745546373415

माहिरा इससे पहले लगभग अपने हर इंटरव्यू में शाहरुख खान, डेब्यू हिंदी फिल्म 'रईस' और इंडिया में काम करने पर बात किया करती हैं. हालांकि इसके लिए उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा है.