बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री तक कई एक्टर्स हमारे दिलों पर राज करते हैं. लेकिन हमारा एंटरटेनमेंट करने वाले स्टार्स भी अपनी जिंदगी में मुश्किलों का सामना करते हैं.
ऐसे में कई एक्टर्स ने अपने मेंटल और फिजिकल स्ट्रगल के बारे में बात की है. हम आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने फैंस संग लाइफ के स्ट्रगल शेयर किए.
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने खुलासा किया है कि वो 7 सालों से बायपोलर डिसऑर्डर का सामना कर रही हैं.
माहिरा के मुताबिक, उनकी जिंदगी में ऐसा समय भी आया था जब वो बिस्तर से उठ तक नहीं पाती थीं. वो दवाइयों की मदद से अब बेहतर हो रही हैं.
जस्टिन बीबर ने मार्च 2023 में ऐलान किया था कि वो अपने कॉन्सर्ट को कैंसिल कर रहे हैं. इसका कारण Ramsay Hunt syndrome नाम की बीमारी थी. सिंगर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके आधे चेहरे को पैरालिसिस से ग्रस्त देखा गया था.
माहिरा के अलावा पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी हेल्थ को लेकर स्ट्रगल कर रहे हैं. फवाद को 17 साल की उम्र से टाइप 1 डायबिटीज है. पिछले 24 सालों से वो इंसुलिन ले रहे हैं.
दीपिका पादुकोण ने डिप्रेशन से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद वो काफी परेशान थीं. इस मुश्किल से वो बहुत समय के बाद बाहर निकली थीं.
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने खुलासा किया था कि वो 17 साल की उम्र से टाइप 1 डायबिटीज का सामना कर रही हैं. 2020 में उन्होंने बताया था कि उन्हें PCOS भी है, जिसकी वजह से उन्होंने काफी दिक्कतों को झेला है.
रेस्लर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक भी डिप्रेशन से जूझ चुके हैं. उन्होंने बताया था कि स्कूल के दिनों में वो बेहद परेशान थे और उन्हें नहीं पता था कि डिप्रेशन क्या होता है. बाद में अपने तलाक के बाद भी उन्होंने डिप्रेशन का सामना किया था.