25 Apr 2025
Credit: Instagram
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें करीब 28 सैलानियों की मौत हुई थी.
इस हमले के बाद से देशभर में आक्रोश है. निर्दोष लोगों के मारे जाने पर सेलेब्स ने भी रिएक्ट किया है. आतंकी हमले की निंदा की है.
कुछ पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी इस बर्बरता पर रिएक्ट किया है. इनमें फवाद खान, हानिया आमिर, मावरा होकेन शामिल हैं. हालांकि इनकी संवेदनाओं को लोग पीआर स्ट्रैटजी बता रहे हैं.
क्योंकि वर्कफ्रंट पर तीनों का बॉलीवुड से कनेक्शन जुड़ा हुआ है. दूसरी तरफ, यूजर्स पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे.
अब हमले के 2 दिन बाद माहिरा खान का रिएक्शन आया है. उन्होंने पहलगाम हमले पर शोक जताया है. इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस ने पोस्ट लिखा है.
वो लिखती हैं- हिंसा दुनिया में जहां भी हो, किसी भी शेप में हो, ये कायरता भरा काम है. पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं.
माहिरा की इस लेट पोस्ट पर कई ने सवाल भी उठाए हैं. इतनी देर से रिएक्ट करने पर उन्हें ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, माहिरा का फिलहाल किसी बॉलीवुड प्रोजेक्ट से लिंक नहीं है. पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन के बाद वो किसी इंडियन प्रोजेक्ट में नहीं दिखी हैं.
माहिरा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वो पाकिस्तानी की बड़ी स्टार हैं. शो 'हमसफर' से वो इंडिया में पॉपुलर हुईं.