पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम संग दूसरी शादी रचाई है.
माहिरा की शादी में उनका 14 साल का बेटा साए की तरह एक्ट्रेस के साथ रहा. मां के निकाह के वक्त वो काफी इमोशनल दिखा.
माहिरा की शादी के फोटोज और वीडियोज में एक्ट्रेस के बेटे ने पूरी लाइमलाइट लूट ली. 14 साल के अजलान की समझदारी के लोग मुरीद हो गए.
फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई माहिरा और उनके बेटे की अच्छी तरबियत की तारीफ कर रहा है. अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान भी माहिरा के बेटे की फैन बन गई हैं.
हिना खान ने माहिरा की शादी के वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं, जिसमें निकाह के समय अजलान एक्ट्रेस का हाथ थामकर बैठे नजर आ रह हैं.
हिना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- इस बच्चे के कॉन्फिडेंस से अपनी नजरें नहीं हटा पा रही हूं.
उसको पता है कि चाहें जो हो जाए, चाहें वो किसी के भी साथ सेटल हो जाए, लेकिन उसकी मां उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगी.
ये एक कनेक्शन की पावर है. माहिरा का बेटा काफी स्ट्रॉन्ग है. उसे अपनी मां पर यकीन है.
हिना खान ने कहा कि वो माहिरा और उनके बेटे की तरबियत देखकर काफी इंस्पायरिंग फील कर रही हैं.
माहिरा और उनके बेटे अजलान के इस हार्ट टचिंग वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है?