एक्ट्रेस के हुई आंत में ऐसी बीमारी, 24 की उम्र में नहीं करा सकती सर्जरी, बोली- इमोशनली मैं...

8 May 2024

क्रेडिट- महिमा मकवाना

टीवी-वेब सीरीज की जानी-मानी एक्ट्रेस महिमा मकवाना मानसिक और शारीरिक रूप से बीमार हैं. आंतों में कुछ दिक्कत हुई है, जिसके कारण उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी है. 

एक्ट्रेस हैं परेशान

हाल ही में ई-टाइम्स संग बातचीत में महिमा ने कहा कि मेरे स्वास्थ्य ने मेरे मानसिक संतुलन को बिगाड़ा है और इमोशनली भी तोड़ा है.

मार्च के महीने में महिमा अस्पताल में भर्ती हुई थीं. एक्ट्रेस को आंतों में दिक्कत हुई थी. डॉक्टर्स ने महिमा को सर्जरी का विकल्प दिया.

पर महिमा क्योंकि सिर्फ 24 साल की हैं, ऐसे में उनके लिए ये सर्जरी कराना खतरे से खाली नहीं था. मानसिक और इमोशनल तौर पर एक्ट्रेस टूट गई थीं. 

ऐसे में महिमा अपनी वेब सीरीज 'शोटाइम' का प्रोमशन भी नहीं कर पा रही थीं, जिसकी वजह से वो काफी अपसेट हुईं. प्रमोशन छोड़कर उन्हें अपनी तबीयत देखनी पड़ी.

बता दें कि महिमा को 'शोटाइम' सीरीज में देखा गया था, जिसमें इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आए थे. ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. 

शो का जल्द ही दूसरा सीजन आएगा, ऐसी खबरें चल रही हैं. हालांकि, मेकर्स की ओर से इसपर अबतक कोई अपडेट नहीं आया है.